Huawei ने कुछ हफ़्तों पहले अपने 'P' सीरीज के तीन फ्लॉसगशिप स्मार्टफोन Huawei P40, P40 Pro और P40 Pro plus लॉन्च किया था। फिलहाल कंपनी ने इन फोन्स को सिर्फ चीनी बाजार में ही लांच किया हैं। अगर आपको पता न हो तो बता Huawei के 'P' सीरीज के स्मार्टफोन अपने कैमरा फीचर्स के लिए ज्यादा जाने जाते है और यह स्मार्टफोन खासतौर पर कैमरा के शौकीन लोगो को मध्य नजर रखते हुए बनाया जाता हैं। अब DxOMark ने इस फोन के कैमरा टेस्टिंग के रिजल्ट जारी किए हैं। Huawei P40 सीरीज के स्मार्टफोन P40 Pro ने इस टेस्ट में 128 पॉइंट्स हासिल किए हैं, जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन के लिए सबसे बड़ा स्कोर हैं। वहीं अगर बात करें P40 Pro के सेल्फी कैमरे की तो उसमें भी इसे 102 पॉइंट हासिल हुआ हैं।
टेस्टिंग में इस स्मार्टफोन को छोड़ा पीछे-
कैमरा टेस्टिंग में Huawei P40 Pro ने Oppo Find X2 Pro को पछाड़ा है। टेस्टिंग रिजल्ट में ओप्पो के इस फोन को कुल 124 पॉइंट मिले था, जबकि Huawei P40 Pro को 128 पॉइंट मिला था। DxOMark डिजिटल प्रोफेशनल ग्रेड कैमरा स्मार्टफोन कैमरा की टेस्टिंग करता है।
Huawei P40 Pro के स्पेसिफिकेशन-
इस स्मार्टफोन में 6.8 OLED डिस्प्ले के साथ 4200mAh की बड़ी बैटरी दी गई हैं जोकि 44W के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं। इसके अलावा यह फोन 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता हैं। फोन में किरिन 990 प्रॉसेसर दिया गया है जोकि एक बेहद ही पॉवरफुल प्रॉसेसर हैं।
Huawei P40 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन-
इस फोन में 50MP कैमरा लेंस के साथ 40MP सेकेंड्री लेंस भी दिया गया है। फोन में कलर टेंपरेचर सेंसर भी दिया गया है। वहीं P40 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP+40MP+12MP+ToF सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।