बदलती जीवनशैली, प्रदूषण तथा अन्य कारणों से चेहरे की त्वचा अपनी चमक खोने लगती है. चेहरे की त्वचा तैलीय बन जाती है और चेहरे पर ब्लैकहेड्स होने लगते हैं. चेहरे पर आनेवाले काले धब्बे खूबसूरती में बाधा उत्पन्न करते हैं. इस समस्या से समाधान के लिए ये एक रामबाण इलाज है.
ब्लेकहेड्स दुर करने के लिए अजमाए यह आसन उपाय
आवश्यक सामग्री
काला नमक और निंबू आदि.
नुस्खा तैयार करने की विधि
काला नमक पीसकर बारीक करे. काले नमक के इस पावडर में नींबू का रस डालकर पेस्ट तैयार करे. इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स फुंसियां वाली जगह पर लगाएं. ये पेस्ट लगाने के बाद मालिश करे और 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़े. सूखने के बाद चेहरा साफ पानी से धो डालें. कुछ हप्ते तक यह उपाय करने से चेहरे के सभी दाग धब्बे व ब्लैकहेड्स दूर होने लगेंगे.
घरेलू उपाय तुरंत अपना असर नहीं दिखते हैं. इसलिए इन्हें कुछ समय तक करते रहना चाहिए ताकि उसके परिणाम मिल सके. यह उपाय अगर एक महीने तक किया जाए तो निश्चित रूप से अच्छे परिणाम देखने के लिए मिल सकते हैं.