प्रश्न 1.फारेनहाइट स्केल और सेंटीग्रेड स्केल में किस तापमान में पाठ्यक्रम सामान होता है -
उत्तर - 40 डिग्री में
प्रश्न 2.कंप्यूटर की चिप्स बानी होती है -
उत्तर - सिलिकॉन की
प्रश्न 3.नमकीन जल लोहे के पाइप को जंग लगाकर चटका देते हैं, इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
उत्तर - संक्षारण
प्रश्न 4.मानव शरीर में किस विटामिन की कमी से चोट लगने पर रक्त लगातार बहता रहता है -
उत्तर - विटामिन के
प्रश्न 5.प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा होता है?
उत्तर - हीरा
प्रश्न 6.प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा होता है?
उत्तर - हीरा
प्रश्न 7.ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहते हैं?
उत्तर - शुष्क बर्फ
प्रश्न 8.पेट्रोल की गाड़ी चन्द्रमा पर नहीं चल सकती क्यों -
उत्तर - वायुमंडल नहीं है
प्रश्न 9.पेंसिल लैड किसे कहते हैं?
उत्तर - ग्रेफाइट को
प्रश्न 10.मूत्रालय के पास प्राय: नाक में चुभनेवाली गंध का कारण कौन-सी गैस है?
उत्तर - अमोनिया
प्रश्न 11.यदि पृथ्वी पर जीवन न होता तो ऑक्सीजन के मात्रा क्या होगी -
उत्तर - अपरिवर्तित
प्रश्न 12.एड्स रोग की जांच से सम्बंधित परिक्षण कौन सा है -
उत्तर - एलिसा परीक्षण
प्रश्न 13.सूखा बर्फ योगिक है -
उत्तर - ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड का
प्रश्न 14.किस रक्त समूह का व्यक्ति किसी भी समूह के रक्त को ग्रहण कर सकता है -
उत्तर - AB
प्रश्न 15.प्राकृतिक रबड़ को मजबूत करने तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है?
उत्तर - सल्फर