आज हम आप लोगों को ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन चार खिलाड़ियों ने क्रिकेट में हाथ आजमाया और साथ ही बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है तो आइए दोस्तों बात करते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में.
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर का नाम सुनकर आप लोगों को तो यकीन ही नहीं हो रहा होगा कि सुनील गावस्कर भी फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन यह बिल्कुल सच है. सुनील गावस्कर बॉलीवुड की फिल्म 'मालामाल' में अभिनय करते हुए नजर आये.
अंगद बेदी
बिशन सिंह बेदी के पुत्र अंगद का क्रिकेट कैरियर कोई खास नहीं रहा. कोई खास क्रिकेट कैरियर ना होने की वजह से अंगद बेदी ने बॉलीवुड में ही हाथ आजमाया. इन्होने बॉलीवुड की फिल्म 'फुक्करे' में एक अहम किरदार निभाया.
अजय जडेजा
अजय जडेजा ने क्रिकेट के बाद सनी देओल और सुनील शेट्टी अभिनीत फिल्म 'खेल' में अभिनय किया. इसके अलावा इन्होने कई टीवी शो में भी एक्टिंग की.
अनिल कुंबले
डायरेक्टर चंद्रकांत कुलकर्णी की 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'मीराबाई नॉट आउट' में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने अभिनय कर अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी.