कोहिनूर हीरा दुनिया का सबसे महंगा और मशहूर हीरा है | वर्तमान में यह हीरा इंग्लैंड के महारानी एलीजाबेथ के मुकुट में शोभा बढ़ा है | कोहिनूर हीरा को भारत के गोलकुंडा खदान से निकाला गया था जो कि दुनिया के सबसे प्राचीनतम खदानों में से एक हैं. ऐसा माना जाता है कि इस हीरे को 5000 वर्ष पूर्व गोलकुंडा खदान से निकाला गया था | यह हीरा कई महाराजा और शासकों के पास से होते हुए अभी ब्रिटिश शासक के पास है | इसवी 1304 में यह हीरा मालवा के राजा महालक देव के पास था |