DAILYKNOW.IN

Home technology रिलायंस जियो का नया धमाका मिल रहा है 509 रुपये में 224 जीबी डेटा

रिलायंस जियो का नया धमाका मिल रहा है 509 रुपये में 224 जीबी डेटा


रिलायंस जियो जबसे बाजार में उतरी है तबसे ग्राहकों को लगभग फ्री या काफी कम पैसों में डेटा मिल रहा है। रिलायंस जियो का 'जिओ समर आफर' और 'जिओ धन धना धन आफर' जल्द ही खत्म होने वाला है। अब ऐसा लग रहा है कि ग्राहकों को डेटा पैक खरीदने के अलावा कोई और पर्याय नही रहा है।
पर अब जिओ ने अपना नया ऑफर बाजार में लाया है। पर आपको बता दे कि यह बस 'जियोफाय' उपकरण के लिए उपलब्ध है। इस नए आफर के तहत आप 224 जीबी तक का डेटा का लाभ उठा सकते है। इसके लिए आपको नया 'जियोफाय' उपकरण और नया जिओ 'सिम कार्ड' खरीदना होगा। ग्राहकों को जिओ प्राइम सेवा का शुल्क याने की 99 रुपये भरना होगा और इसके बाद आपको कोई भी पैक चुनना होगा। इसके आधारिक पैक 149 रुपयों से सुरु हो रहे है। जिसमे आपको 12 महीनों के लिए 24 जीबी डेटा मिलेगा। सामान्य जिओ यूज़र्स को 149 रुपयों में 28 दिनों के लिए सिर्फ 2 जीबी डेटा मिलेगा।
इसके अलावा 309 के रे रिचार्ज पर आपको जिओ 1 जीबी डेटा प्रति 28 दिनों के लिए दे रहा है। आप यह 6 रिचार्ज सायकल पर आपको 168 जीबी डेटा मिलेगा। तो वही 509 के रिचार्ज पर 224 जीबी डेटा 4 रिचार्ज साईकल पर मिलेगा।   तो वही 999 रुपयों के रिचार्ज पर 120 जीबी डेटा 56 दिनों के लिए मिल रहा है ।और जिओ प्राइम ग्राहकों के लिए यह 120 दिन तक सीमित है।
हालांकि आपको 'जिओफ़ाय' उपकरण और नया 'सिमकार्ड' खरीदने के लिए 1999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसका मतलब आप रिचार्ज पर तो पैसे बचाएंगे पर आपको उपकरण खरीदने के लिए पहले काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
read source
Tags: Tech Tips technology
Share:
Newer Post Older Post Home
Designed by Gaindlal P Sahu

Powered by Blogger.