रिलायंस जियो मोबाइल नेटवर्क बाजार में धमाका मचाने के बाद अब 500 रुपये का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन बाजार में लाने जा रहे है। रिलायंस जियो 21 जुलाई को 500 रुपये का '4 जी वोलटीई' मोबाइल फ़ोन बाजार में लाने वाले है। इसीके साथ जिओ फिरसे मोबाइल बाजार में सनसनी मचा सकता है। और इसीके साथ जिओ 2 जी मोबाइल ग्राहकों को 4 जी सुविधा देना चाहते है।यह फ़ोन आप 'अमेज़ॉन,फ्लिपकार्ट,स्नैपडील' से खरीद सकेंगे। कुछ इस तरह आप इस फ़ोन को खरीद सकते है।
आप पहले से ही आर्डर कर सकते है

जिओ ने यह सस्ता फ़ोन खरीदने के लिए ग्राहकों को बेहद आसान बनाया है। इसके लिए आपको जिओ की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद जिओ 500 रुपये के 'लिंक' पर आपको जाना है। आपको पूछी गयी जानकारी देनी होगी। 500 रुपये देने के बाद आपको यह फॉर्म जमा करना है।
जिओ इस 4 जी फ़ोन के साथ मचाएगा हंगामा

भारत मे 4 जी संयोजकता वाले धारक काफी कम है। भारत मे कई सारे मोबाइल कंपनियां है जो अपना सबसे सस्ता 4 जी फ़ोन 2500 रुपयों से बाजार में लाये है। जिओ का यह 500 रुपये वाला मोबाइल फ़ोन मोबाइल बाजार में हंगामा मचा सकता है। और इसीके साथ जिओ के ग्राहकों की संख्या भी बढ़ सकती है।
क्या जिओ के ऍप्स इस फ़ोन पर काम करेंगे

जिओ का यह फ़ोन 2 प्रकार में लांच होगा। एक जो 'क्वालकॉम चिप' के साथ और दूसरा 'स्नैपड्रैगन चिप' के साथ। इसका स्क्रीन आकर 2.4 इंच होगा, 512 एमबी 'रैम', 4 जीबी 'इंटरनल स्टोरेज' 2 'मेगापिक्सेल' पिछला कैमरा और 'वीजीए' सेल्फी कैमरा होगा। आप इस फ़ोन में 'माइक्रो एसडी कार्ड' भी डाल सकते है। जिओ के इस फ़ोन में जिओ के फ्री सुविधाओं का लाभ भी उठा पाएंगे