आज का युग इंटरनेट के कारण काफी विकसित हुआ है। दुनिया का हर एक किनारा इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। बात करे फेसबुक की तो आपको ऐसे बहोतसे काम उपयोगकर्ता मिलेंगे जो फेसबुक का इस्तेमाल नही करते है। मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को दिनबदिन बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे है। पर क्या आपको फेसबुक से जुड़े हुए सभी विशेषताएं पता है। हम आपके लिए आज ऐसे ही फेसबुक की विशेषताएं लेकर आये है जिससे आप शायद अनजान हो1.पढिये गोपनीय संदेश

शायद ही कुछ लोगो को पता होगा कि फेसबुक दो संदेशबॉक्स का विकल्प दिया है। यह संदेशबॉक्स उन लोगो के लिए है जो फेसबुक पर आपके दोस्त नही है। अगर आपने यह नही देखा हो तो अपने अबतक कई सारे वारदात खो चुके है जो आपको आपके दोस्तों से मिले हुए हो।
2.लॉगिन कहा किया है जाँच करें

अगर आपने कभी आपके दोस्त के फ़ोन से फेसबुक का इस्तेमाल किया हो। और बादमे आपको यह चिंता सताती रही कि आपके 'लोग आउट' किया था या नही। आपको बता दे कि फेसबुक ने इसके लिए भी विकल्प दिया है जिससे आप आसानी से दूसरे फ़ोन से 'लॉगआउट' कर सकते है।
3.नही होगा आपका एकाउंट हैक

अगर आपको फेसबुक की सुरक्षा पर कोई भी संदेह है तो इसके लिए भी फेसबुक के पास आपके लिए कुछ खास विकल्प है। आप 'लॉगिन अप्रोवेल्स' का इस्तेमाल कर सकते है। इसकी बदौलत किसी अन्य उपकरण पर फेसबुक इस्तेमाल करने से पहले आपके फ़ोन पर आपको संदेश आएगा जिसकी पुष्टि आपको करनी होगी।4.दोस्त को बनाये अपना उत्तरदायी

क्या आपके दिमाग मे कभी ऐसा सवाल आया है कि किसी इंसान के मरने के बाद उसके 'एकाउंट' का क्या होगा। जी है फेसबुक ने ऐसा भी विकल्प दिया है जिससे आप अपने दोस्त को अपने 'एकाउंट' का उत्तरदायी बना सकते है। इसका उपयोग यह है कि आपका दोस्त आपकी तस्वीर बदल सकता है और अन्य दोस्तो के निवेदन को उत्तर दे सकते है।
5.पुरानी यादें ताजा कीजिये

कभी आपकी भी इच्छा होती होगी कि आपको अपनी पुरानी तस्वीरे देखनी हो या पुराने दोस्तो के बीच वार्तालाप देखने हो। फिक्र मत कीजिये इसके लिए आपको कई सारे पन्ने देखने की जरूरत नही है। इसके लिए अपने दोस्त का प्रलेख में जाईये और वहा 'सी फ्रेंडशिप' का विकल्प चुनिए।
6.सभी पुरानी क्रिया देखे एक साथ

फेसबुक पर आपको यह सुविधा मिलती है जिससे आप आपकी फेसबुक पर की गई पिछली क्रियाएं एक साथ देख सकते है। जैसे कि अपने पसंद किए गए तस्वीरे, प्रतिक्रिया देख सकते है। आपको सिर्फ 'व्यू एक्टिविटी लोग' विकल्प चुनना है।
7.कौन आपके पेज को देख रहा है

अगर आप यह देखना चाहते है कि कौन आपके पेज को देख रहा है जो कि आपके दोस्त नही है। यह बेहद आसान है बस आपके प्रलेख में जाइये और 'व्यू एक्टिविटी लोग' को चुनकर 'व्यू अस' चुनना है।
8.नजरो से नजर मिलाकर बात कीजिये

यह फेसबुक का शानदार विकल्प तो आप सबको पता ही होगा। फेसबुक सिर्फ साधारण वार्तालाप करने विकल्प ही नही देता है बल्कि आपको 'वीडियो कॉलिंग' का विकल्प भी देता है।
9.अपने हिसाब से ख़बरे देखिये
फेसबुक आपको ख़बरे देखने के लिए दो 'फ़िल्टर' देता है। एक 'सी फर्स्ट' और दूसरा 'क्लोज फ्रेंड्स'। इस विकल्प से आप कोई भी महत्वपूर्ण खबर नही गवाँ सकते है10.ख़बरे कर सकते है संचित
आप फेसबुक पर काफी सारे ख़बरे देखते होंगे। कभी आपके साथ ऐसा भी होता होगा कि आप वह खबर बादमे ढूँढने के बाबजूद असमर्थ रहते है। इसके लिए भी फेसबुक 'सेव पोस्ट' का विकल्प देता है। जिससे आप कभीभी वह खबर पढ़ सकते है।

।

।